हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शातिर ठग को किया गिरफ्तार - SP Kullu Gaurav Singh

जिला पुलिस ने डिस्कवरी चैनल का अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल के नाडिया का आरोपी सौरव मित्रा साइबर क्राइम का मास्टर है. आरोपी ने बिहार में एक लड़के के साथ 8 लाख रुपये की ठगी की है. इसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं.

ठगी का मामला
ठगी का मामला

By

Published : Nov 10, 2020, 2:44 PM IST

कुल्लू: जिला पुलिस ने डिस्कवरी चैनल का अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मनाली में एक डिलीवरी बॉय से 30 हजार रुपये की ठगी की थी, जिसके बाद पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. मंगलवार को पुलिस ने शातिर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल के नाडिया का आरोपी सौरव मित्रा साइबर क्राइम का मास्टर है.

आरोपी ने बिहार में एक लड़के के साथ 8 लाख रुपये की ठगी की है. वह अपने आपको डिस्कवरी चैनल का कर्मचारी बताकर ठगी करता था. बिहार के गया में भी एक व्यक्ति के साथ ठगी की है. किन्नौर के भी कुछ लोगों के साथ 4.5 लाख की ठगी की है. आरोपी मनाली में 10, 000 रुपये महीना किराये पर रहा था और लोगों के साथ ठगी की कोशिश कर रहा था.

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस आम जनता से आग्रह किया है कि अगर इस तरह का फ्रॉड कहीं भी हुआ है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. आरोपी से एक गाड़ी, छह सिम कार्ड, दो मोबाइल, पेन ड्राइव, छह पासबुक, तीन एटीएम भी बरामद हुए हैं. मामले की जांच चल रही है. इसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं.

पढ़ें:कुल्लू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 किलो 352 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details