कुल्लू: जिला पुलिस ने डिस्कवरी चैनल का अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मनाली में एक डिलीवरी बॉय से 30 हजार रुपये की ठगी की थी, जिसके बाद पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. मंगलवार को पुलिस ने शातिर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल के नाडिया का आरोपी सौरव मित्रा साइबर क्राइम का मास्टर है.
आरोपी ने बिहार में एक लड़के के साथ 8 लाख रुपये की ठगी की है. वह अपने आपको डिस्कवरी चैनल का कर्मचारी बताकर ठगी करता था. बिहार के गया में भी एक व्यक्ति के साथ ठगी की है. किन्नौर के भी कुछ लोगों के साथ 4.5 लाख की ठगी की है. आरोपी मनाली में 10, 000 रुपये महीना किराये पर रहा था और लोगों के साथ ठगी की कोशिश कर रहा था.