कुल्लूःमणिकर्ण पुलिस ने कटागला के जैलनाला के करीब एक नेपाली मूल के व्यक्ति को 1 किलो 509 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा है. व्यक्ति ने किसी अन्य शख्स से चरस की यह खेप खरीदी है. पुलिस ने अब दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मणिकर्ण पुलिस की एक टीम गश्त पर थी. इस दौरान कटागला जैल नाला में राजेश कुमार (43) निवासी रूकमकोट, नेपाल को तलाशी के लिए रोका तो उसके पास से एक किलो 509 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने चरस की यह खेप ज्ञान चंद (50) निवासी भुंतर, कुल्लू से खरीदी है.
इसके आधार पर पुलिस दूसरे आरोपी तक भी पहुंची. उसके बाद पुलिस ने उस शख्स को भी गिरफ्तार किया. वहीं, नशे के व्यापार में नेपाल मूल के व्यक्ति के शामिल होने को लेकर अब पुलिस जिले के अन्य इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों में शामिल नेपालियों पर नजर रखेगी.
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस थाना कुल्लू के एक आरोपी के पास एक किलो 509 ग्राम चरस बरामद हुई है. उन्होंने कहा कि आरोपी ने जिस शख्स से चरस की खेप खरीदी थी, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नशे के कारोबार से और कितने लोग जुड़े हैं, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-कुल्लू के पीणी गांव में निभाई गई अनोखी परंपरा, बिच्छू बूटी के साथ नाचकर दिया श्रद्धालुओं को आशीर्वाद