कुल्लूःजिला की मणिकर्ण घाटी में पर्यटक का आईफोन, कैश समेत 90 हजार कैश चुराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने मंडी जिला के सुंदरनगर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को पकड़कर कुल्लू लाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना मणिकर्ण में एक पर्यटक ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी. पर्यटक ने बताया कि उसका आईफोन समेत अन्य सामान और 28 हजार रुपये कैश चोरी किया गया है.
मंडी से गिरफ्तार किया समान चोरी करने वाला आरोपी
इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाते हुए सीसीटीवी की मदद से यशवंत (28) निवासी सुंदरनगर को पकड़ कर पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसका एक और साथी भी चोरी की वारदात में शामिल था. आरोपी की बयान के आधार पर पुलिस ने विशाल ठाकुर (22) निवासी सुंदरनगर की तलाश में छापेमारी की, लेकिन पकड़े जाने के डर से आरोपी अंडर ग्राउंड हो गया था. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि दूसरा आरोपी सुंदरनगर में ही छिपा हुआ है. पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने करते हुए कहा कि आरोपियों से कड़ी पूछताछ चल रही है.
ये भी पढें:ज्वालामुखी: जरूरतमंद परिवारों को शनि सेवा सदन ने निशुल्क बांटा राशन