हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बजौरा में 209 किलोग्राम भुक्की के साथ 2 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बजौरा में दो लोगों से 209.706 किलोग्राम भुक्की बरामद की है. बताया जा रहा है यह मनाली और पतलीकूहल नाके से भी भागे थे. इसके बाद भुंतर पुलिस को बजौरा के पास ट्रक को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.

kullu police arrested two people in Bajaura with drug
फोटो

By

Published : Oct 31, 2020, 3:01 PM IST

कुल्लूःपुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बजौरा में दो लोगों से 209.706 किलोग्राम भुक्की बरामद की है. बताया जा रहा है आरोपी मनाली और पतलीकूहल नाके से भी भागे थे. इसके बाद भुंतर पुलिस ने बजौरा के पास ट्रक को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह एक ट्रक मनाली की ओर से आ रहा था. वहीं, बजौरा के पास भुंतर पुलिस ने कड़ा पहरा लगाया हुआ था.

ट्रक को रोकने पर इसमें सवार दो लोगों से 209.706 किलोग्राम भुक्की बरामद की है. दोनों की पहचान 24 वर्षीय सुखदीप सिंह निवासी पुरोवाल गुरदासपुर और 20 वर्षीय दीप शराम निवासी गुरदासपुर पंजाब के रूप में हुई है. दोनों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया भुक्की को वह श्रीनगर से लेकर आए थे.

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करनी शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया जल्द ही दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :मंडी जिले में डॉक्यूमेंट्री के जरिए नशे के खिलाफ लोगों को किया जाएगा जागरूक: एडीसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details