कुल्लू: पुलिस ने पर्यटन नगरी मनाली में एक होटल से स्कूटी चुराने वाले शातिर को दबोचा है. शातिर ने 19 दिसंबर को मनाली के एक होटल से स्कूटी चुराने की वारदात को अंजाम दिया था. अनूप ठाकुर निवासी सरकाघाट, जिला मंडी ने इसकी शिकायत मनाली पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा-457, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरों का भी सहारा लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान अनिल कुमार (20), पुत्र टेक चंद, निवासी क्लाथ, तहसील मनाली, कुल्लू को गिरफ्तार किया.