कुल्लू:जिला कुल्लू के रियाडा गांव में चोरी का आरोपी कुल्लू पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया (Theft case in Kullu) है. पुलिस ने अब आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी हैं और चोरी किए गए गहने व पैसे को लेकर भी पूछताछ की जा रही (kullu police arrested theft accused) हैं. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पतलीकुहल के स्थानीय निवासी सुरेंद्र कुमार गांव रियाड़ा, जिला कुल्लू की शिकायत पर चोरी का अभियोग दर्ज किया गया था.
Theft case in Kullu: कुल्लू पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार किया चोरी का आरोपी - कुल्लू के रियाडा गांव में चोरी
कुल्लू पुलिस ने 24 घंटे में रियाडा गांव में चोरी करने वाले को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की (Theft case in Kullu) है. आरोपी इरशाद उत्तर प्रदेश के रहने वाला (kullu police arrested theft accused) है. पढ़ें पूरी खबर...
शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके घर में आने वाले सप्ताह में बहन की शादी का आयोजन होना था. ऐसे में घर में रंग रोगन का काम चला हुए था. जिसके लिए शिकायतकर्ता ने उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति को रंग रोगन का काम करने के लिए रखा था. तीन चार दिन तक रंग रोगन का काम करने के बाद उस व्यक्ति ने मौका का फायदा उठा कर घर में रखे शादी के गहने चोरी किए व मौका से फरार हो गया और आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया था.
वहीं, पुलिस थाना पतलीकुहल के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी सहायता व आरोपी की तलाश के लिए साइबर सेल कुल्लू से संपर्क किया. वहीं, पुलिस टीम ने भी तकनीकी/आधुनिक उपकरणों का प्रयोग करते हुए देर रात आरोपी इरशाद, निवासी जाट नगला जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को कुल्लू के अखाड़ा बाजार से तलाश करके हिरासत में लिया गया व आरोपी द्वारा चोरी किए गए गहने भी सुरक्षित बरामद किए. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच की जा रही है. वहीं उन्होंने जनता से भी आग्रह किया कि वे किसी भी व्यक्ति को घर में रखने से पहले उसकी अच्छे से जांच पड़ताल भी करें.