हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू पुलिस को सफलता, उद्घोषित अपराधी पंजाब से गिरफ्तार

कुल्लू पुलिस ने फ्रॉड मामले में पंजाब से उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार (proclaimed criminal arrested in kullu) किया है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (sp kullu on fraud case) ने बताया कि उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा.

Kullu police arrested proclaimed offender from Punjab
उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Mar 17, 2022, 12:43 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू पुलिस (kullu police big action) की विशेष टीम ने फ्रॉड मामले में फरार चल रहे उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार (proclaimed criminal arrested in kullu) करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की टीम ने उद्घोषित अपराधी को पंजाब के राजपुरा से गिरफ्तार किया है और अब उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के पटियाला के राजपुरा निवासी हरीश कुमार पर साल 2020 में कुल्लू में फ्रॉड सहित अन्य धाराओं के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया था. कोर्ट में पेश नहीं होने पर कुल्लू की अदालत ने उसे उद्घोषित अपराधी करार दे दिया.

अदालत से निर्देश मिलने के बाद कुल्लू पुलिस की विशेष टीम हरीश कुमार की तलाश में थी और पुलिस को सूचना मिली कि वह राजपुरा में रह रहा है. ऐसे में पुलिस की एक टीम राजपुरा पहुंची और हरीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (sp kullu on fraud case) ने बताया कि उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा. ताकि आगामी प्रक्रिया को अमल में लाया जा सके.

ये भी पढ़ें: 133 सालों में प्रवेश कर रहा बिलासपुर का नलवाड़ी मेला, कुश्तियों में पाकिस्तान से आते थे पहलवान

ABOUT THE AUTHOR

...view details