हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया उद्घोषित अपराधी, जानें क्या है मामला - Criminal arrested from Chandigarh

कुल्लू पुलिस ने उद्घोषित अपराधी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार (Criminal arrested from Chandigarh) किया है. पुलिस ने बताया कि अपराधी को 2015 में चरस तस्करी (smuggled charas in 2015) के मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन कई बार कोर्ट से समन भेजने के बाद भी अपराधी पेश नहीं हुआ, जिसके बाद अदालत ने उसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया.

Kullu Police
कुल्लू पुलिस

By

Published : Jul 23, 2022, 2:10 PM IST

कुल्लू : कुल्लू पुलिस ने चंडीगढ़ से उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार (Kullu Police arrest criminal from Chandigarh) किया है. बताया जा रहा है कि अपराधी हमीरपुर का रहने वाला है. उसे कुल्लु पुलिस ने 2015 में चरस तस्करी (smuggled charas in 2015) के मामले में गिरफ्तार किया था, लेकिन कुछ समय बाद उसकी जमानत हो गई. जब चरस तस्करी का मामला कोर्ट में पेश किया गया तो कई बार कोर्ट से समन भेजने के बाद भी वह पेश नहीं हुआ, जिसके बाद अदालत ने उसे उद्घोषित अपराधी करार दिया.


एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma) ने बताया कि अदालत से उद्घोषित करार होने के बाद कुल्लू पुलिस लगातार संजीव कुमार की तलाश कर रही थी. पुलिस को सूचना मिली कि संजीव कुमार चंडीगढ़ में पीजीआई (criminal live near PGI in Chandigarh) के पास रह रहा है. ऐसे में सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम चंडीगढ़ पहुंची और उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार करके कुल्लू लाया गया . एसपी ने कहा अपराधी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा उद्घोषित करार दिए गए अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष मुहिम चलाई गई है. जिसके तहत कुछ और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें : ऊना में दरिंदगी: 5 साल 11 महीने की बच्ची के साथ बलात्कार, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details