हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जेल से फरार कैदी गिरफ्तार, झाड़ियों में बिस्किट और पानी के सहारे काटे 10 दिन

कुल्लू उप कारागार से 15 जनवरी को फरार हुए कैदी को पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कैदी को पिरडी के पास से पकड़ा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार चंदेल ने बताया पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह दोघरी माहुटी नाग के नजदीक बिजली महादेव में छिपा था.

Kullu police arrested prisoner
कैदी गिरफ्तार

By

Published : Jan 27, 2020, 12:47 PM IST

कुल्लू: उप कारागार से 15 जनवरी को फरार हुए कैदी को पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कैदी को पिरडी के पास से पकड़ा है.

बता दें कि 15 जनवरी को सुबह के समय कैदी खेमराज जेल की दीवार को फांद कर फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस आरोपी की जगह-जगह तलाश कर रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी. रविवार रात को पुलिस को कैदी के पिरडी के पास होने की भनक लगी और देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार चंदेल ने बताया पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह दोघरी माहुटी नाग के नजदीक बिजली महादेव में छिपा था. उसने इतने दिन तक केवल बिस्किट और पानी पीकर ही अपना गुजारा किया.

फरार कैदी 26 जनवरी की रात माहुटी नाग से भुंतर की ओर अपने दोस्त के पास आ रहा था, लेकिन पुलिस ने नदी के किनारे पिरडी में उसे पकड़ लिया. वहीं, जेल से कैदी के फरार होने के मामले में कार्यकारी जेल वॉर्डन को सस्पेंड कर दिया गया है. जबकि एक अन्य अनुबंध कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

वीडियो

ये भी पढ़ें:स्टाफ की कमी से जूझ रहा आयुर्वेदिक अस्पताल, मरीजों को हो रही परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details