हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू पुलिस ने अहमदाबाद से दबोचा ऑनलाइन ठगी का आरोपी, 85 लाख की ठगी का था आरोप - भुंतर

भुंतर थाने में बीते दिनों दर्ज हुये 85 लाख की ऑनलाइन ठगी के मामले में कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने एक आरोपी को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Jun 22, 2019, 11:27 PM IST

कुल्लू: जिला के भुंतर थाने में बीते दिनों दर्ज हुये 85 लाख की ऑनलाइन ठगी के मामले में कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने एक आरोपी को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है.

एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पिछले दिनों भुंतर के पास स्थित छोयल गांव के एक व्यक्ति सोहन सिंह ने भुंतर थाने में मामला दर्ज करवाया था कि उसके साथ 85 लाख की ऑनलाइन ठगी हुई है. शिकायत के बाद मामला कुल्लू पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा को सौंपा गया. विशेष अन्वेषण टीम में एएसआई प्रकाश, हैडकांस्टेबल हेमंत कुमार, व प्रशिक्षु एसआई रिंकु शामिल थे.

जानकारी देते एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री

एसपी कुल्लू ने बताया कि आरोपी की पहचान सोमनाथ शर्मा निवासी घोदसर जैवीमाल सोसायटी अहमदाबाद गुजरात के रुप में हुई है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद ही पता चल पायेगा कि इस ठगी के मामले में वो अकेला था या उसके साथ कोई और भी इसमें शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details