हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

42 किलो चरस तस्करी का मुख्य आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा रिमांड पर - आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

नशा तस्करी के मामले में कुल्लू में पुलिस ने एक आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया. अदालत ने आरोपी कुलदीप को 5 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. एसपी कुल्लू गोरव सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ का क्रम जारी है.

Police arrested main Drug smuggler
Police arrested main Drug smuggler

By

Published : Jun 29, 2020, 7:23 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू में पुलिस को नशा तस्करी के मामले में एक आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. बंजार पुलिस ने आरोपी कुलदीप को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया गया. यहां से आरोपी को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी कुलदीप को 5 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

वहीं, अब बंजार पुलिस आरोपी कुलदीप के नए कनेक्शनों का भी पता करेगी ताकि अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई की जा सके. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि 11 जून को उपमंडल बंजार में नाके के दौरान बंजार पुलिस की टीम ने 42 किलो चरस के साथ एक टेंपो चालक को गिरफ्तार किया था.

वीडियो.

वहीं, टेंपो चालक से पूछताछ के बाद बंजार में चरस बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने छानबीन को आगे बढ़ाया तो उन्होंने हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले कुलदीप को इसका मुख्य आरोपी पाया, जो सुंदरनगर से चरस को हरियाणा लेकर जाने वाला था.

पुलिस ने तुरंत एक टीम का गठन किया और पुलिस टीम को हरियाणा भेजा गया. जहां से उन्होंने कुलदीप को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है. वहीं, आरोपी कुलदीप को पीपीई किट पहना कर अदालत में पेश किया गया और उसे लाने वाली टीम को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है.

एसपी कुल्लू गोरव सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी पूछताछ का क्रम जारी है. गौर रहे कि कुल्लू पुलिस अपना अभियान चलाया हुआ है जिसके चलते भांग, अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-दामाद ने किया ससुर से सवाल: नीरज भारती मामले में अपना स्टैंड स्पष्ट करें धनीराम शांडिल

ये भी पढ़ें-नशे की खेप के साथ दो गिरफ्तार, 16.524 KG नशीला पदार्थ बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details