कुल्लूः जिला कुल्लू में पुलिस को नशा तस्करी के मामले में एक आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. बंजार पुलिस ने आरोपी कुलदीप को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया गया. यहां से आरोपी को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी कुलदीप को 5 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
वहीं, अब बंजार पुलिस आरोपी कुलदीप के नए कनेक्शनों का भी पता करेगी ताकि अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई की जा सके. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि 11 जून को उपमंडल बंजार में नाके के दौरान बंजार पुलिस की टीम ने 42 किलो चरस के साथ एक टेंपो चालक को गिरफ्तार किया था.
वहीं, टेंपो चालक से पूछताछ के बाद बंजार में चरस बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने छानबीन को आगे बढ़ाया तो उन्होंने हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले कुलदीप को इसका मुख्य आरोपी पाया, जो सुंदरनगर से चरस को हरियाणा लेकर जाने वाला था.