हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आढ़ती से धोखाधड़ी मामले में कुल्लू पुलिस को बड़ी सफलता, आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार - बंदरोल सब्जी मंडी

आढ़ती के करीब 5 लाख रुपये डकारने वाले एक शातिर को महाराष्ट्र के नासिक से पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिस को पिछले चार महीनों से चकमा दे रहा था.

police arrested fraudster from pune
आढ़ती से धोखाधड़ी मामले में कुल्लू पुलिस को बड़ी सफलता

By

Published : Feb 2, 2020, 11:11 AM IST

कुल्लूः जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बंदरोल सब्जी मंडी में आढ़ती से धोखाधड़ी मामले में आरोपी को महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने बंदरोल से सेब खरीदे थे और उसकी पेमेंट नहीं दी. आढ़ती जोगिंद्र सिंह पुत्र फगरू राम निवासी गांव सुईरोपा ने 6 सितंबर 2019 को मामले की शिकायत पुलिस की दी. शिकायत में जोगिंद्र ने कहा कि वह बंदरोल सब्जी मंडी में आढ़ती का काम करता है. कुछ समय पहले पुणे के 28 वर्षीय राकेश शिवाजी खंबुराई ने चार लाख 96 हजार 179 रुपये के खेब खरीदे थे. सेब खरीदने के बाद राकेश शिवाजी ने आढ़ती को भुगतान नहीं किया और भाग गया. इसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर दिया है.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज किया गया. आरोपी पुलिस को पिछले चार महीनों से चकमा दे रहा था. जिसके बाद पुलिस की एक स्पेशल टीम ने हेड कांस्टेबल भूपिंद्र, कांस्टेबल रमेश के नेतृत्व में नासिक में दबिश देकर आरोपी को पकड़ा. मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की है. पुलिस ने बताया की आरोपी को कोर्ट तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःआसान भाषा में समझें बजट 2020 की मुख्य बातें

ABOUT THE AUTHOR

...view details