कुल्लूः जिला कुल्लू के ढालपुर से 16 भेड़-बकरियों के चोरी के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. चोरी में इस्तेमाल की गई कार को भी बरामद किया गया है. मामले में तीन लोगों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी से 50 हजार की रिकवरी भी की गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती आठ जून को ढालपुर में रात के समय एक भेड़पालक की 16 भेड़-बकरियां चोरी हो गईं थी. चोरी की गई बकरियों की कुल कीमत 1 लाख 20 हजार थी. इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर छानबीन की तो संत कुमार, चेतन कुमार, विवेक कुमार को दिनों के बाद हिरासत में लिया गया था.
तीनों आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ करने पर पता चला कि सन्नी, निवासी भ्यूरा, मंडी भी इस वारदात में शामिल था. इसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पुलिस ने 50 हजार की रिकवरी भी की है.
पुलिस अब तक इस मामले में 80 हजार की रिकवरी कर चुकी है. पुलिस ने बकरियों की चोरी में इस्तेमाल की गई कार एचपी-33डी-7309 को भी रिकवर कर लिया है. गौरतलब है कि कुल्लू पुलिस ने चोरी की घटनाओं को सुलझाने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई है. मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की है.
ये भी पढ़ें- भुंतर का संकरा पुल बना आफत, एम्बुलेंस का भी निकलना हुआ मुशिकल