कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में किराये के मकान में जुआ खेलते हुए आठ जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 40 हजार रुपये कैश भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि पन्ना लाल, पुत्र नील चंद निवासी गांव सियाल, मनाली किराये पर लिए कमरे में कुछ लोगों को बिठा कर जुआ खेला रहा है.