हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मनाली में जुआ खेलते धरे गए 8 जुआरी, 40 हजार नकदी बरामद - Kullu news

मनाली में किराये के मकान में जुआ खेल रहे आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को कमरे से 40 हजार की नकदी भी बरामद हुई है. आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

Kullu police arrested eight gamblers in manali
कुल्लू.

By

Published : Oct 29, 2020, 9:27 AM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में किराये के मकान में जुआ खेलते हुए आठ जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 40 हजार रुपये कैश भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि पन्ना लाल, पुत्र नील चंद निवासी गांव सियाल, मनाली किराये पर लिए कमरे में कुछ लोगों को बिठा कर जुआ खेला रहा है.

पुलिस पन्ना लाल के किराये के कमरे में पहुंची तो दरवाजा बंद था. जब पुलिस ने दरवाजा खोला तो देखा कि कमरे में आठ लोग जुआ खेल रहे थे. मेज की चादर पर नोट पड़े हुए थे. नोटों की गिनती करने पर यह 40 हजार कैश पाया गया.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि जिले में नशे के काले कारोबार के साथ-साथ जुआरियों पर भी नकेल कसने के लिए पुलिस पुरी तरह से अलर्ट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details