कुल्लू: पुलिस ने महिला थाना एसएचओ से दुर्व्यवहार के आरोप में वकील एवं कांग्रेस जिला महासचिव चुनेश्वर ठाकुर को गिरफ्तार किया है. कांग्रेस नेता पर अखाड़ा बाजार में लगाए नाके के दौरान एसएचओ से दुर्व्यवहार करने का आरोप है. वाहन के कागज दिखाने की बजाय दो घंटे पुलिस से उलझने पर पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार अखाड़ा बाजार में नाके पर एसएचओ महिला थाना मौजूद थीं. इस दौरान मनाली की तरफ से आ रहे एक वाहन एचपी 34सी-0145 को रोककर कागजात दिखाने के लिए कहा, लेकिन चालक ने एसएचओ से बदतमीजी की. पुलिस ने घटना का वीडियो भी बनाया है. इस दौरान आरोपी ने पुलिस को वीडियो बनाने से भी रोका.