कुल्लू: नशे के सौदागर इलाके से लगातार गिरफ्तार हो रहे हैं. पुलिस ने मणिकर्ण घाटी के हुरलाधार में ऑटो चालक के कब्जे से 1 किलो 466 ग्राम चरस जब्त की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 1.466 किलो ग्राम चरस के साथ ऑटो चालक गिरफ्तार
कुल्लू पुलिस ने मणिकर्ण घाटी के हुरलाधर में ऑटो चालक को 1 किलो 466 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर इस बात को खंगालने में लगी है कि आरोपी कबसे इस गौरख धंधे में लिप्त है और उसका संबंध इस अवैध कारोबार के किस सरगना से है.
कुल्लू पुलिस ने चरस पकड़ी
पुलिस के मुताबिक रविवार को मणिकर्ण चौकी पुलिस ने हुरलाधार में नाकाबंदी की थी. इस दौरान ऑटो निकला पुलिस ने रोककर पूछताछ करना चाहा तो घबरा गया. तलाशी लेने पर उससे 1 किलो 466 ग्राम चरस बरामद की गई. आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी कब से इस गौरख धंधे में शामिल है. चरस वो किससे लेकर आया था और खेप किसे देने जा रहा था.
ये भी पढ़ें: आरोपी फायर ऑफिसर को मिला 3 दिन का पुलिस रिमांड, रिश्वत लेते हुआ था गिरफ्तार