हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

महिला टीचर से KBC के नाम पर ठगी मामला, एक और आरोपी गिरफ्तार

जिला मुख्यालय कुल्लू में सुल्तानपुर की अध्यापिका के साथ हुई 15 लाख की ठगी मामले में पुलिस ने आरोपी युवती के साथी को भी गिरफ्तार कर दिया है. आरोपी मुख्य सरगना युवती को बैंक अकाउंट की डिटेल, इंटनरेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड मुहैया करवाता था.

By

Published : Dec 17, 2020, 12:26 PM IST

lu police arrested another accused for fraud case
lu police arrested another accused for fraud case

कुल्लूः जिला मुख्यालय कुल्लू में सुल्तानपुर की अध्यापिका के साथ हुई 15 लाख की ठगी मामले में पुलिस ने आरोपी युवती के साथी को भी गिरफ्तार कर दिया है. आरोपी मुख्य सरगना युवती को बैंक अकाउंट की डिटेल, इंटनरेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड मुहैया करवाता था.

15 लाख की ठगी हुई थी ठगी

आरोपी को पुलिस ने मंगलवार रात को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. गौर रहे कि सुल्तानपुर की अध्यापिका के साथ केबीसी में लॉटरी लगने के नाम पर 15 लाख की ठगी हुई थी. इस मामले में पहले आरोपी युवती को पकड़ा गया. उससे गहन पूछताछ के बाद पुलिस ने राहुल कुमार (25), पुत्र विरेंद्र तिवारी, निवासी दरियापुर, जिला छपरा बिहार जो वर्तमान में सेक्टर 21 ए फरीदाबाद हरियाणा में रहता है, उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया.

ये था पूरा मामला

पुलिस ने आरोपी से एक आई फोन, दो मोबाइल, दो एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड भी बरामद किया है. एसपी गौरव सिंह ने कहा कि केबीसी में लॉटरी लगने के नाम पर ठगी को अंजाम देने वाली शातिर युवती के एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड में रखने का आदेश दिया है.

पुलिस ने लोगों से की अपील

कुल्लू पुलिस ने सभी लोगों से अपील की है कि किसी प्रकार से भी ठगी करने वालों से सावधान रहें. किसी को ओटीपी और बैंक खाते संबंधी जानकारी न दें. किसी भी अनजान व्यक्ति के खाते में पैसे जमा न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details