कुल्लूः जिला मुख्यालय कुल्लू में सुल्तानपुर की अध्यापिका के साथ हुई 15 लाख की ठगी मामले में पुलिस ने आरोपी युवती के साथी को भी गिरफ्तार कर दिया है. आरोपी मुख्य सरगना युवती को बैंक अकाउंट की डिटेल, इंटनरेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड मुहैया करवाता था.
15 लाख की ठगी हुई थी ठगी
आरोपी को पुलिस ने मंगलवार रात को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. गौर रहे कि सुल्तानपुर की अध्यापिका के साथ केबीसी में लॉटरी लगने के नाम पर 15 लाख की ठगी हुई थी. इस मामले में पहले आरोपी युवती को पकड़ा गया. उससे गहन पूछताछ के बाद पुलिस ने राहुल कुमार (25), पुत्र विरेंद्र तिवारी, निवासी दरियापुर, जिला छपरा बिहार जो वर्तमान में सेक्टर 21 ए फरीदाबाद हरियाणा में रहता है, उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया.