हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बजौरा में 27 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार, एक सप्ताह में तीसरा नशा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे - youth arrested with 27 grams heroin in Bajaura

नशे के खिलाफ हिमाचल पुलिस की मुहिम लगातार जारी है. बजौरा में नाकाबंदी के दौरान कुल्लू पुलिस की टीम ने एक युवक से 27 ग्राम हेरोइन बरामद की है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. (Drugs smuggling in Kullu)

Youth arrested with heroin in Kullu
कुल्लू में हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार

By

Published : Sep 30, 2022, 6:09 PM IST

कुल्लू:नशा तस्करी के खिलाफ कुल्लू पुलिस की मुहिम (Drugs smuggling in Kullu) रंग लाती नजर आ रही है. आए दिन कुल्लू पुलिस की टीम तस्करों के खिलाफ कार्रवाई अमल में ला रही है. इसी कड़ी में बजौरा में नाकाबंदी के दौरान एक युवक से 27 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. पुलिस की टीम ने 1 सप्ताह में तीसरे नशे के तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने हेरोइन को अपने कब्जे में ले लिया है. (youth arrested with 27 grams heroin in Bajaura)

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की टीम ने बजौरा में नाकाबंदी के दौरान एक बस मंडी की ओर से आने पर चेकिंग की तो बस में बैठे काईस निवासी युवक देवराज (उम्र 37 वर्ष) से 27 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया. एसएसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SSP Kullu Gurdev Sharma Drugs smuggling) ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भुन्तर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में है कि आरोपी कहां से नशे की खेप ला रहा था और कहां इसे सप्लाई करने जा रहा था.

जिला कुल्लू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा ने अभियोग में अन्वेषणाधिकारी को निष्पक्षता के साथ अन्वेषण करने के निर्दश दिये हैं और आरोपी के तस्कर साथियों का पता करके उनके विरुद्ध भी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से नशा तस्करी करना वालों के खिलाफ गुप्त सूचना देने की अपील की है. (Drugs smuggling in Kullu)

ये भी पढ़ें:कुल्लू के बजौरा में 32 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, वोल्वो बस के जरिए हो रही थी तस्करी

ABOUT THE AUTHOR

...view details