कुल्लूः जिले के पारला सैंज-फागला सड़क पर पुलिस ने छापा मार कर एक घर से सात लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है. पुलिस ने जुआरियों से 71 हजार कैश भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसएचओ सैंज, एसआई मोहन सिंह की टीम गश्त पर थी. इस दौरान पारला सैंज-फागला सड़क पर स्थित एक घर में पुलिस ने छापा मारा. पुलिस के छापे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.