हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Drugs smuggling in Kullu: नशे के कारोबार पर शिकंजा, कुल्लू में हेरोइन के साथ 3 युवक गिरफ्तार - police arrested 3 people with heroin

हिमाचल प्रदेश में लगातार नशे का काला कारोबार बढ़ता जा रहा है. वहीं, हिमाचल पुलिस भी नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान (Himachal Police campaign against drug) चला रही है. अभियान के तहत कुल्लू पुलिस की टीम ने जिला कुल्लू के पतलीकूहल में जांच के दौरान 3 युवकों से 10 ग्राम हेरोइन बरामद की (Kullu police recovered heroin) गई है. मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की है.

Kullu police arrested 3 people
कुल्लू में 10 ग्राम हेरोइन बरामद

By

Published : Dec 22, 2021, 2:52 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया (Himachal Police campaign against drug) गया है और आए दिन चरस व हेरोइन के साथ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है. इसी के तहत कुल्लू पुलिस की टीम ने जिला कुल्लू के पतलीकूहल में जांच के दौरान 3 युवकों से 10 ग्राम हेरोइन बरामद की (Kullu police recovered heroin) गई है.

पुलिस ने हेरोइन को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी कर दी है. ताकि अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी मिल सके. इन युवकों में एक युवक नाबालिग है जिसे शेल्टर होम भेज (Kullu police arrested 3 people) दिया गया है.

जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की टीम द्वारा एक निजी होटल की जांच की गई थी. जांच के दौरान ही कुल्लू पुलिस की टीम ने होटल में रह रहे युवकों से 10 ग्राम हेरोइन बरामद की है. इनमें से एक युवक नाबालिग है जिसे बाल केंद्र कलेहली में भेज दिया गया है. जबकि दो युवक बालिग (kullu heroin new case) हैं. मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की है.

एसपी ने बताया कि दोनों बालिग युवकों की पहचान साहिल नेगी व रजत वर्मा के रूप में हुई है. एसपी ने बताया कि दोनों युवकों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. ताकि अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी मिल सके. इसके अलावा युवक कहां और किन लोगों को नशा सप्लाई कर रहे थे. इसके बारे में भी पुलिस की टीम जांच (Drugs smuggling in Kullu) कर रही है.

ये भी पढ़ें:कौल सिंह का बीजेपी पर हमला, 2022 में तीन चौथाई बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details