कुल्लूः जिला मुख्यालय में पुलिस ने मंडी जिला के दो युवकों को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. दोनों करीब तीन महीने से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. वे अब तक चार बाइक्स चोरी कर उनकी नंबर प्लेट मोडीफाई कर आगे किसी और को बेच चुके हैं.
बता दें, बाइक चोरी की शिकायतों को लेकर पुलिस ने एसआईटी का गठन कर जांच शुरू की थी, जिसके चलते छानबीन करते हुए पुलिस को एक बुलेट लाहौल से बरामद हुआ. लाहौल में बुलेट चला रहे व्यक्ति ने खुलासा किया था कि उसने बली राम पुत्र थली राम निवासी गांव चौक डॉ. सोमनाचणी से यह बुलेट 20 हजार रुपये में खरीदी है.
उसके बाद पुलिस ने बली राम को गिरफ्तार कर लिया. बली राम ने इस मामले से जुडे़ दूसरे व्यक्ति मणी पुत्र आलम चन्द निवासी नहरा डाकघर सोमनाचणी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी के नाम का खुलासा किया था, लिहाजा पुलिस ने इसे भी गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.