हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता, बाइक चोरी मामले में मंडी से 2 युवक गिरफ्तार - crime news himachal

कुल्लू पुलिस ने मंडी जिला के दो युवकों को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. दोनों करीब तीन महीने से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.

image

By

Published : Aug 21, 2019, 11:11 AM IST

कुल्लूः जिला मुख्यालय में पुलिस ने मंडी जिला के दो युवकों को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. दोनों करीब तीन महीने से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. वे अब तक चार बाइक्स चोरी कर उनकी नंबर प्लेट मोडीफाई कर आगे किसी और को बेच चुके हैं.

बता दें, बाइक चोरी की शिकायतों को लेकर पुलिस ने एसआईटी का गठन कर जांच शुरू की थी, जिसके चलते छानबीन करते हुए पुलिस को एक बुलेट लाहौल से बरामद हुआ. लाहौल में बुलेट चला रहे व्यक्ति ने खुलासा किया था कि उसने बली राम पुत्र थली राम निवासी गांव चौक डॉ. सोमनाचणी से यह बुलेट 20 हजार रुपये में खरीदी है.

उसके बाद पुलिस ने बली राम को गिरफ्तार कर लिया. बली राम ने इस मामले से जुडे़ दूसरे व्यक्ति मणी पुत्र आलम चन्द निवासी नहरा डाकघर सोमनाचणी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी के नाम का खुलासा किया था, लिहाजा पुलिस ने इसे भी गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.

पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया है कि उन्होंने मिलकर कुल्लू शहर में करीब 4 मोटरसाइकिल चोरी की थी. चोरी करने के बाद ये दोनों इन बाइक्स की नम्बर प्लेट बदल कर, बाइक्स को मोडीफाई करके कम दाम में कैलांग, वरशैणी, पण्डोह, बजौरा आदि जगहों में बेच देते थे.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि इनसे अभी तक तीन चोरी के मुकदमों में चार बाइक्स (दो बुलेट व दो पल्सर 220) जिनकी कीमत लगभग 4 लाख 60 हजार के करीब है, रिकवर किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़े- ऊना प्रकरण पर नहीं टूटा गतिरोध: CM ने किया सीआईडी जांच का ऐलान, विपक्ष एसपी ऊना को हटाने पर अड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details