कुल्लू: जिला कुल्लू की पूरी घाटी में पुलिस की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में करीब 2.5 किलो चरस बरामद की है. वहीं इस मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में जब मनाली पुलिस की टीम रंगड़ी के समीप गश्त पर थी. उसी दौरान एक व्यक्ति सामने से आया. पुलिस ने जब शक के आधार पर आरोपी की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1 किलो 298 ग्राम चरस बरामद की गई. आरोपी की पहचान योगराज निवासी मझाच के रूप में हुई है. वहीं दूसरे मामले में पतलीकुहल पुलिस की टीम के रायसन इलाके में गश्त पर थी तो उसी दौरान दो व्यक्तियों के कब्जे से 1 किलो 210 ग्राम चरस बरामद की गई. आरोपियों की पहचान चमन लाल और बुद्धि प्रकाश निवासी शरण के रूप में हुई है.