हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू पुलिस को सफलता, 52 ग्राम हेरोइन तस्करी मामले में एक विदेशी सहित 2 आरोपी गिरफ्तार - सपी गुरुदेव शर्मा

कुल्लू पुलिस ने 52 ग्राम हेरोइन मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद कड़ियां जोड़ते हुए दिल्ली से एक विदेशी नागरिक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पहले दो युवकों सहित दो युवतियां की गिरफ्तार हो चुकी है.

कुल्लू
कुल्लू

By

Published : Aug 12, 2021, 6:58 PM IST

Updated : Aug 12, 2021, 7:07 PM IST

कुल्लू: भुंतर में बीते दिनों पुलिस टीम ने 52 ग्राम हेरोइन के साथ 2 युवक व 2 युवतियों को गिरफ्तार किया था. इसी मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दिल्ली से एक विदेशी युवक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम ने कार सवार 2 युवक और 2 युवतियों से हाथीथान में 52 ग्राम हेरोइन की खेप बरामद की थी.

इसी कड़ी को हथियार बनाते हुए पुलिस ने दिल्ली से एक विदेशी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया. विदेशी आरोपी आइवरी कोस्ट का रहने वाला है, जो हेरोइन की सप्लाई का मुख्य समग्लर था.

एसपी गुरुदेव शर्मा ने बताया कि टीम ने 52 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़े गए चारों आरोपियों के साथ पूछताछ की, इस दौरान पूछताछ में पता चला कि उक्त हेरोइन की खेप दिल्ली के एक युवक विजय ने मंडी आकर आरोपियों को दी थी. हेरोइन के बदले में नब्बे हजार रूपये लिए थे. पुलिस ने जाल बिछाते हुए तफ्तीश को आगे बढ़ाया और दिल्ली से युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसके बैंक खाते में नब्बे हजार रुपये जमा होने की पुष्टि हुई है.

पुलिस ने दिल्ली के उस युवक से पूछताछ की तो पता चला कि होरोइन का मुख्य सप्लायर दिल्ली के द्वारका में रहता है. आरोपी एक विदेशी नागरिक है, जो आइवरी कोस्ट का रहने वाला है. आरोपी का नाम साइलो आलो है, जिसने दिल्ली के युवक को यह खेप बेची थी. युवक ने यही खेप आगे कुल्लू के आरोपियों तक पहुंचाई.

ये भी पढ़ें:वेब सीरीज 'रामयुग' पर बढ़ा विवाद, निर्देशक पर साध्वी कल्याणी गिरी ने लगाए गंभीर आरोप

Last Updated : Aug 12, 2021, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details