कुल्लू: जिला कुल्लू में कोरोना संक्रमण के मामले में (Corona cases in Kullu) बढ़ोतरी को देखकर जहां जिला प्रशासन के अधिकारी भी सजग हो गए हैं तो वहीं, कुल्लू पुलिस भी लोगों से कोरोना नियमो का पालन करने का आग्रह कर रही है. जिला कुल्लू के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही जारी है और कुछ जगहों पर इस तरह के मामले भी सामने आए हैं जहां पर्यटकों के द्वारा कोविड-19 नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. ऐसे में नियमों की पालना सुनिश्चित हो सके (Kullu police on covid rules) इसके लिए कुल्लू पुलिस के द्वारा जगह-जगह निरीक्षण किया जा रहा है.
कुल्लू में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते ग्राफ को लेकर पुलिस अलर्ट, लोगों को कोविड नियमों के प्रति किया जा रहा जागरुक - कुल्लू में कोरोना संक्रमण
बीते कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले एकाएक बढ़ें हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन के सामने यह एक गंभीर चुनौती बन गई है कि कैसे इन मामलों पर नियंत्रण पाया जा सके. इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए कुल्लू पुलिस भी सतर्क हो गई है. कुल्लू पुलिस (Kullu police alert on Corona cases) द्वारा बाजारों और पर्यटन स्थलों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है और दुकानदारों सहित पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की जा रही है कि कोविड नियमों का पालन सख्ती से करें ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से (Corona guidelines in Himachal) रोका जा सके.
इसी के तहत जिला मुख्यालय ढालपुर में भी कुल्लू पुलिस की टीम ने बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान (Kullu police alert on Corona cases) उन्होंने दुकानदारों से भी आग्रह किया कि अगर कोई व्यक्ति उनकी दुकान में सामान लेने आता है तो वे उसे मास्क पहनने के बाद ही एंट्री दें. अगर कोई मास्क नहीं पहनता है तो उसे सामान न दें. इसके अलावा ढालपुर बाजार में बिना मास्क के घूम रहे लोगों से भी पुलिस ने मास्क पहनने की अपील की ताकि जिला कुल्लू में प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोरोना नियमों की (Corona guidelines in Himachal) पालना हो सके.
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि जिला कुल्लू के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर भी पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है. वहीं, पर्यटन कारोबारियों से भी आग्रह किया गया है कि जो भी पर्यटक उनके होटलों में आते हैं तो वह उन्हें कोविड-19 नियमों की पालना करवाना सुनिश्चित बनाएं. ताकि जिला कुल्लू में कोरोना नियमों का पालन हो सके और स्थानीय लोग भी कोरोना संक्रमण से बच सकें. एसपी कुल्लू का कहना है कि अगर कोई पर्यटक या अन्य व्यक्ति कोरोना नियमों का (Corona guidelines in Himachal) पालन नहीं करता है तो जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशों के अनुसार उस पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें : हिमाचल में नशे का प्रकोप: शिमला के तारादेवी व झाकड़ी में नशे की खेप के साथ चार लोग गिरफ्तार