कुल्लूःजिला कुल्लू घाटी में सेब का सीजन निपट चुका है. बागवानों ने रखरखाव के लिए सेब बगीचों का रुख कर दिया है, लेकिन बगीचों में कैंकर रोग के प्रकोप से बागवान परेशान हैं. सेब के बगीचों में कैंकर के हमले से पौधों की टहनियां सूख रही हैं.
बागवानों का कहना है कि सेब बगीचों में हर साल कैंकर रोग का दायरा बढ़ता जा रहा है. कई सेब के पेड़ कैंकर की चपेट में आने से सूख रहे हैं. इससे बागवानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में बागवान आगामी फसल को लेकर चिंतित हो गए हैं. बागवानों का मानना है कि अगर सेब के पेड़ों में कैंकर रोग अधिक पनपता है तो इससे आगामी फसल भी प्रभावित होगी.
बागवान पूर्ण चंद, दिले राम, केशव राम, भाग चंद, संजय कुमार, चुन्नी लाल, नरोत्तम सिंह, बबली, रीना देवी, कमली राम, यशपाल ने कहा कि तीर्थन घाटी के कई बगीचों में कैंकर का प्रकोप बढ़ गया है. हर साल कैंकर के चलते कई पेड़ सूख रहे हैं.