हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में ढालपुर भुंतर सड़क पर फुटपाथ बनाने की मांग, बुजुर्गों-महिलाओं को उठानी पड़ रही परेशानी - kullu people demanded build footpath

कुल्लू जिले में ढालपुर से भुंतर (dhalpur bhuntar road kullu ) तक राहगीरों के लिए फुटपाथ की व्यवस्था नहीं होने से महिलाओं और बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को बुजुर्ग व महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सड़क किनारे फुटपाथ की व्यवस्था (kullu people demanded build footpath) करने की मांग की है.

footpath on dhalpur bhuntar road
फोटो.

By

Published : Jan 15, 2022, 3:47 PM IST

Updated : Jan 15, 2022, 3:59 PM IST

कुल्लू: जिला मुख्यालय ढालपुर से भुंतर तक राहगीरों के लिए फुटपाथ बनाए (kullu people demanded build footpath) जाने की मांग तेज हो गई है. लोगों का कहना है कि फुटपाथ बनने से लोग सुरक्षित हो कर सड़क के किनारे चल सकेंगे. आए दिन भुंतर से कुल्लू सड़क मार्ग के बीच वाहनों के दुर्घटना के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे में फुटपाथ होने से राहगीरों और स्थानीय लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

मुख्यालय ढालपुर से भुंतर के मध्य (dhalpur bhuntar road kullu) कुछ जगहों पर फुटपाथ तो बनाए गए हैं, लेकिन यह अभी तक आपस में पूरी तरह से नहीं जोड़े गए हैं. ऐसे में अब कुल्लू के लोगों ने भुंतर से लेकर ढालपुर तक सड़क किनारे फुटपाथ निर्माण की मांग रखी है. कुछ जगहों पर अभी कुछ फुटपाथ बन भी रहे हैं, लेकिन उनकी चौड़ाई बहुत कम रखी गई है, उस पर 2 आदमी मिलकर चल नहीं सकते.

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह के समय भी बुजुर्ग व महिलाएं सड़क किनारे सैर के लिए निकलते हैं. वहीं, सड़क किनारे फुटपाथ की व्यवस्था न होने के चलते उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिला प्रशासन को बुजुर्ग व महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सड़क किनारे फुटपाथ की व्यवस्था करनी चाहिए.


स्थानीय निवासी मनदीप सिंह का कहना है कि वह भी सुबह अपने परिवार के साथ सैर के लिए निकलते हैं. ऐसे में कई बार भुंतर से कुल्लू सड़क मार्ग पर वाहनों की संख्या काफी अधिक होती है. जिससे उन्हें सड़क किनारे चलने में भी परेशानी पेश आती है. अगर जिला प्रशासन सड़क के दोनों किनारों पर फुटपाथ की व्यवस्था करता है तो लोगों को इससे काफी आसानी होगी और सड़क दुर्घटनाओं में भी काफी कमी आएगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में मौसम लेगा करवट, 16 और 17 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना

Last Updated : Jan 15, 2022, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details