हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बस की मांग को लेकर बच्चों के समर्थन में उतरे कुल्लू विधायक, सरकार से की ये मांग - एचआरटीसी

ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली बच्चों को बस की सुविधा न मिलने से कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर भी स्कूली बच्चों के समर्थन में आ गए हैं. विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने सरकार से भी मांग की कि कुल्लू परिवहन निगम के पास 40 बस खड़ी है, उन्हें भी जल्द से जल्द ग्रामीण रूटों पर चलाया जाए

विरोध करते बच्चे.

By

Published : Jun 26, 2019, 6:22 PM IST

कुल्लू: जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली बच्चों को बस की सुविधा न मिलने से कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर भी स्कूली बच्चों के समर्थन में आ गए हैं. विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने डीसी कुल्लू से आग्रह किया कि वो बच्चों के लिए अतिरिक्त बस की व्यवस्था करें.

विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने सरकार से भी मांग रखी कि कुल्लू परिवहन निगम के पास 40 बस खड़ी है, उन्हें भी जल्द से जल्द ग्रामीण रूटों पर चलाया जाए. विधायक ने बताया कि कुल्लू में हजारों युवा बेरोजगार हैं, जो बस चलाने का प्रशिक्षण लिए है, जबकि कई ऐसे युवा है, जिन्होंने कंडक्टर की परीक्षा को पास किया हुआ है. ऐसे में अगर सरकार युवाओं को बस चलाने का मौका दें, तो जनता की समस्या का भी हल हो जाएगा और साथ ही सरकार को भी इससे अच्छी आय प्राप्त होगी.

जानकारी देती डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा

विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों की ओर जाने वाले लोगों को बस ना मिलने से असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि सरकार ने अतिरिक्त बस चलाने का आश्वासन तो दिया है, लेकिन कई ऐसे रूट है जहां पर लोगों को बिल्कुल भी सुविधा नहीं मिल पा रही है.

डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला में 8 अतिरिक्त बस को ग्रामीण रूटों पर चलाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी जल्द बस को चलाया जाएगा, ताकि जनता को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details