हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शीतकालीन खेलों के लिए जल्द विकसित होगा लगघाटी का गोरु डुग: सुंदर सिंह ठाकुर - कुल्लू में शीतकालीन खेल

जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला सहित विभिन्न पर्यटन स्थल जहां बर्फबारी के लिए प्रसिद्ध है तो वहीं, शीतकालीन खेलों को भी यहां पर हर साल आयोजिन किया जाता (Lagghati will developed for winter sports) है. ऐसे में अब मनाली के अलावा लगघाटी में भी शीतकालीन खेलों का आयोजन हो सके, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. लगघाटी के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर भी शीतकालीन खेलों (winter sports in kullu) की संभावनाएं हैं और आने वाले समय में यहां पर शीतकालीन खेल भी आयोजित की जाएं.

Lagghati will developed for winter sports
लगघाटी का गोरु डुग

By

Published : Mar 12, 2022, 4:22 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगती लगघाटी भी पर्यटन के लिए मशहूर है और यहां पर शीतकालीन खेलों की संभावनाओं को तलाशी जा रही (kullu MLA Sunder Singh Thakur) हैं. कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर ने भी बीते दिनों यहां पर्वतारोहण संस्थान के साथ मिलकर 2 दर्जन से अधिक युवाओं को स्कीइंग का प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया तो वहीं, अब मणिकर्ण घाटी के युवाओं के लिए भी ट्रैकिंग का कोर्स करवाया जाएगा, ताकि स्वरोजगार के माध्यम से जहां युवा आत्मनिर्भर बन सके. तो वहीं शीतकालीन खेलों का आयोजन भी कुल्लू विधानसभा में किया जा सके.

ऐसे में जिला कुल्लू भी पर्यटन की दृष्टि से देश दुनिया में अपना मुकाम हासिल कर सकती (winter sports in kullu) है. वहीं, बीते दिनों डीसी कुल्लू आशुतोष ने भी लगघाटी के मठासौर का दौरा किया गया था. पर्यटन को विकसित करने के लिए पर्यटन विकास समिति के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई थी. ऐसे में अगर शीतकालीन खेल लग घाटी के ढलानों पर आयोजित होते हैं तो जिला कुल्लू में मनाली के अलावा लगघाटी भी पर्यटन के क्षेत्र में उभर कर सामने आ सकती हैं.

वीडियो.

कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर का कहना है कि पर्वतारोहण संस्थान मनाली और जिला प्रशासन के सहयोग से यहां पर स्कीइंग का प्रशिक्षण स्थानीय युवक व युवतियों को दिया गया (Lagghati will developed for winter sports) था. ऐसे में अब मणिकर्ण घाटी के युवाओं को भी ट्रैकिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि साहसिक खेलों के माध्यम से युवा अपने लिए रोजगार के नए द्वार खुल सके. इसके अलावा कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पर्यटन स्थलों को विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि यहां के विभिन्न इलाकों की ओर भी पर्यटन आकर्षित हो सके.

ये भी पढ़ें: मंडी में ट्रेड यूनियनों का सम्मेलन, 28-29 मार्च को केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का निर्णय

ABOUT THE AUTHOR

...view details