कुल्लू:जिला कुल्लूके ढालपुर स्थित क्षेत्रीय अस्पताल से बीते दिनों एक साथ आठ डॉक्टरों के ट्रांसफर किए गए (Regional Hospital Kullu) हैं, लेकिन एक साथ 8 डॉक्टरों के तबादले के चलते यहां पर स्वास्थ्य व्यवस्था भी गड़बड़ा गई है. अस्पताल में कई विभागों की ओपीडी भी बंद हो गई है. जिससे कुल्लू की जनता को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. वहीं, इसके पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि सभी डॉक्टर उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने के लिए यहां से गए हैं.
वहीं, 8 डॉक्टरों के तबादला मामले में कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने भी अपनी नाराजगी व्यक्त की (Kullu MLA on doctors transfer) है. कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर का कहना है कि एक साथ इतने डॉक्टरों को कुल्लू अस्पताल से भेजना समझ से परे है. अगर 8 डॉक्टरों को भेजना जरूरी था तो यहां पर पहले से ही डॉक्टरों की व्यवस्था की जानी चाहिए थी. ताकि यहां लोगों को परेशानियां न उठानी पड़े.
विधायक सुंदर ठाकुर का कहना है कि प्रदेश सरकार हर वक्त कुल्लू विधानसभा के साथ भेदभाव करने में लगी हुई है. इससे पहले भी डॉक्टरों के तबादले यहां से किया गया और आम जनता के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी को लंबे समय तक संघर्ष करना पड़ा. उसके बाद यहां पर डॉक्टरों को भेजा गया. विधायक सुंदर ठाकुर ने बताया कि कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में कुल्लू जिले के अलावा जिला लाहौल स्पीति, मंडी व चंबा के पांगी का इलाका भी स्वास्थ्य सुविधा के लिए इसी प्रकार पर निर्भर रहता है.