कुल्लूः हिमाचल में प्रदेश सरकार ने जहां ऑटो व टैक्सियों को चलने की अनुमति दे दी है. वहीं अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट को भी शुरू करने की मांग उठने लगी है. कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने भी प्रदेश सरकार से मांग रखी है कि आम लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द प्रदेश में बसों को चलाया जाना चाहिए.
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार से मांग रखी है कि 2 महीने से यातायात के लिए जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते अब हिमाचल में भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट को शुरू करना चाहिए.
सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि जब पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में परिवहन निगम ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू किया है तो प्रदेश में भी सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट को शुरू कर सकती है.
सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने साफ कर दिया है कि सोशल डिस्टेंस और फेस कवर लगाकर ही लोगों को कोरोना के साथ जीना होगा. ऐसे में जब तक कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार नहीं होती है. तब तक लोग भी सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करें.
सरकार भी आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में बसों के संचालन को शुरू करे, ताकि गरीब व आम आदमी को आवागमन में सुविधा मिल सके. सुंदर सिंह ठाकुर का कहना है कि टैक्सी व ऑटो को अनुमति मिलने के बाद अब प्रदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को भी शुरू किया जाए साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी लोग पालन करें.
गौरतलब है कि बीते दिन विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने बाहरी राज्यों से लाए गए लोगों के साथ क्वारंटाइन सेंटर में मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने वहां रह रहे लोगों को सेनिटाइजर व मास्क भी प्रदान किए थे.
ये भी पढ़ें-पूर्व PM राजीव गांधी की पुण्यतिथि, CM जयराम और विपक्ष ने दी श्रद्धांजलि