हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पंचायत उपचुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने जीता सत्ता का सेमीफाइनल: सुंदर ठाकुर

लाहौल स्पीति में पंचायत चुनावों में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने अधिकतर सीट पर जीत दर्ज की है. जिला परिषद के 6 वार्डों में भी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी की विजेता बनकर उभरे हैं. पंचायत उपचुनाव में मिली जीत को कांग्रेस ने इसे सत्ता का सेमीफाइनल करार दिया है.

kullu-mla-sundar-thakur-comment-on-lahaul-spiti-panchayat-by-election
फोटो.

By

Published : Oct 5, 2021, 5:59 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 6:13 PM IST

कुल्लू: लाहौल स्पीति जिले के कांग्रेस प्रभारी और कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि पंचायत चुनावों में बीजेपी नेताओं ने सरकारी संपत्ति का प्रयोग करते हुए जनता को लुभाने के लिए कई प्रलोभन दिए, लेकिन जनता ने झूठे आश्वासनों से तंग आकर लाहौल स्पीति में हुए पंचायत उपचुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को जीत दिलाकर इसका जवाब दिया है. जिला परिषद के 10 में से 6 वार्डों पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने कब्जा किया है.

सुंदर ठाकुर ने कहा कि स्थानीय विधायक रामलाल मारकंडा प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं, लेकिन लाहौल स्पीति की जनता उनके झूठे आश्वासनों को सिरे से नकार दिया है. सुंदर ठाकुर ने कहा कि पंचायती राज चुनावों में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर सत्ता का सेमीफाइनल जीत लिया है. अब आने वाले लोकसभा उपचुनाव में भी कांग्रेस के प्रत्याशी को लाहौल स्पीति से भारी मतों से विजय हासिल होगी. इतना ही नहीं साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगी.

वीडियो.

आपको बता दें कि लाहौल स्पीति में जिला परिषद व बीडीसी सदस्यों के चुनाव में 6 सीटों पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार और एक सीट पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार को जीत मिली है. जिला परिषद में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने परिणामों में बाजी मारी है. वहीं, 4 सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को जीत मिली है.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव से पहले अर्की कांग्रेस में विद्रोह शुरू, अर्की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राठौर को भेजा इस्तीफा

Last Updated : Oct 5, 2021, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details