कुल्लू: लाहौल स्पीति जिले के कांग्रेस प्रभारी और कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि पंचायत चुनावों में बीजेपी नेताओं ने सरकारी संपत्ति का प्रयोग करते हुए जनता को लुभाने के लिए कई प्रलोभन दिए, लेकिन जनता ने झूठे आश्वासनों से तंग आकर लाहौल स्पीति में हुए पंचायत उपचुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को जीत दिलाकर इसका जवाब दिया है. जिला परिषद के 10 में से 6 वार्डों पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने कब्जा किया है.
सुंदर ठाकुर ने कहा कि स्थानीय विधायक रामलाल मारकंडा प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं, लेकिन लाहौल स्पीति की जनता उनके झूठे आश्वासनों को सिरे से नकार दिया है. सुंदर ठाकुर ने कहा कि पंचायती राज चुनावों में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर सत्ता का सेमीफाइनल जीत लिया है. अब आने वाले लोकसभा उपचुनाव में भी कांग्रेस के प्रत्याशी को लाहौल स्पीति से भारी मतों से विजय हासिल होगी. इतना ही नहीं साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगी.