हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दूध बेच कर लौट रहे व्यक्ति की निर्मम हत्या, वारदात से लगघाटी में दहशत - kullu murder case

कुल्लू के लगघाटी में एक व्यक्ति की कथित निमर्म हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति दूध बेचकर अपने गांव लौट रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

kullu milkvendor returning back to home killed

By

Published : Aug 26, 2019, 3:10 PM IST

कुल्लूः पुलिस थाना कुल्लू के अंतगर्त लगघाटी में एक व्यक्ति की कथित निमर्म हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति दूध बेचकर अपने गांव लौट रहा था.


जानकारी के मुताबिक छेलमेल गांव के हीरालाल सोमवार सुबह दूध देकर वापस अपने घर लौट रहा थे. इस दौरान रास्‍ते में उसकी किसी के साथ कहासुनी हो गई. इसके बाद राहगीरों ने उसे खून से लथपथ सड़‍क किनारे पड़े देखा. जांच करने पर उसकी सांसें थम चुकी थीं.


लोगों ने घटना की सूचना कुल्लू पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर छानबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक के सिर पर किसी तेजधार हथियार से वार किया गया है.


एसपी कुल्लू गौरव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- सुंदरनगर में रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुई विवाहिता, परिजनों ने दामाद पर लगाए गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details