हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बर्फबारी के चलते कुल्लू-केलांग बस सेवा स्थगित, लाहौल से पांगी जाने वाली बस सेवाएं भी बाधित - लाहौल स्पीति न्यूज

लाहौल स्पीति में मंगलवार रात हुई बर्फबारी के बाद पूरी घाटी बर्फ की चादर से ढक गई है. वहीं, अटल-टनल व धुंधी में भी जमकर बर्फबारी हुई है. जिसके चलते सड़कों पर फिसलन का खतरा बढ़ गया है. हिमाचल पथ परिवहन निगम ने कुल्लू से केलांग चलने वाली बस सेवा को भी बर्फबारी के चलते स्थगित कर दिया है.

जिला लाहौल स्पीति
जिला लाहौल स्पीति

By

Published : Apr 7, 2021, 1:36 PM IST

लाहौल स्पीतिःजिला लाहौल स्पीति में मंगलवार रात हुए ताजा हिमपात के बाद जहां पूरी घाटी बर्फ की चादर से ढक गई है. वहीं, अटल-टनल व धुंधी में भी जमकर बर्फबारी हुई है. जिसके चलते सड़कों पर फिसलन का खतरा बढ़ गया है.

लाहौल घाटी में सभी रूटों पर बस सेवा स्थगित

वहीं, हिमाचल पथ परिवहन निगम ने कुल्लू से केलांग चलने वाली बस सेवा को भी बर्फबारी के चलते स्थगित कर दिया है. इसके अलावा लाहौल घाटी में भी आज सभी रूटों पर बस सेवा को स्थगित कर दिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

लाहौल घाटी में बर्फबारी का दौर शुरू

मंगलवार शाम के समय लाहौल घाटी में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था, जिसके चलते वाहनों के फिसलने का भी खतरा बन गया था. शाम के समय बर्फबारी के कारण कुल्लू से केलांग जा रही बस को सोलंग नाला में ही रोक दिया गया. वहीं, केलांग से कुल्लू आ रही बस को भी धुंधी में ही रोक दिया गया.

लाहौल से पांगी के लिए जाने वाली बस सेवा भी रोकी

एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगलचंद बनेपा ने बताया कि बर्फबारी के चलते लाहौल घाटी के सभी रूट आज बंद कर दिए गए हैं. वहीं, लाहौल से पांगी के लिए जाने वाली बस सेवा भी आज लोगों को नहीं मिल पाएगी. जैसे ही घाटी में मौसम सामान्य होता है तो एक बार फिर से निगम की बसें विभिन्न रूटों पर बहाल कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंःBSF में सेवाएं देगी सरकाघाट की अंजू

ABOUT THE AUTHOR

...view details