हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दलाश में 20 अक्टूबर को सजेगा जनमंच, 11 पंचायतों की शिकायतों का होगा निपटारा - खनाग आनी बहना में जनमंच

आनी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दलाश में जनमंच का आयोजन 20 अक्टूबर को किया जाएगा. वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर जनमंच की अध्यक्षता करना प्रस्तावित है.

Kullu Janmanch

By

Published : Oct 6, 2019, 10:36 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू का जनमंच 20 अक्टूबर को आनी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दलाश में आयोजित किया जाएगा. जनमंच में क्षेत्र की 11 पंचायतों के लोगों की शिकायतों को सुना जाएगा और इनका समाधान किया जाएगा.

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर जनमंच की अध्यक्षता करेंगे. उपायुक्त ने कहा कि 11 पंचायतों में खनाग, लझेड़ी, खनी, आनी, तलूना, डिंगीधार, बहना, दलाश, ब्यूंगल, कुठेड़ तथा पलेची शामिल हैं. इन पंचायतों के लोगों की शिकायतों को कार्यक्रम से 15 दिन पहले लिया जाएगा और उन्हें ई-समाधान पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. शिकायतों को संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा.

डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि शिकायतों में किसी प्रकार का प्रस्ताव या मांग, नए कार्य व परियोजनाएं, कर्मचारियों के तबादले, नौकरी के लिए आवेदन इत्यादि को शामिल नहीं किया जाएगा. उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को प्री-जनमंच कार्यक्रम का आयोजन करके लोगों की समस्याओं का समाधान करने के आदेश दिए है. उपायुक्त ने जनमंच में सभी विभागों के अधिकारियों को पूरी जानकारी और शिकायत से संबंधित रिकार्ड के साथ उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details