हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में कुल्लू की लड़कियों का दबदबा, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन - Kullu girls won medals

कुल्लू की लड़कियों ने राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण, चार सिल्वर और सात कांस्य सहित 16 पदक जीते हैं. सभी खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन भी हुआ है.

Kullu girls won medals in state level judo competition

By

Published : Sep 13, 2019, 2:03 PM IST

Updated : Sep 13, 2019, 4:09 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू की लड़कियों ने राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. शिमला में बीते मंगलवार को समाप्त हुई प्रतियोगिता में प्रदेश भर के खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में कुल्लू की जूडो टीम का दबदबा रहा.

महिला वर्ग में कुल्लू की टीम ने पांच स्वर्ण, चार सिल्वर और सात कांस्य सहित 16 पदक अपने नाम किए. स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन भी हुआ है. बता दें कि इस बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता मणिपुर में अक्टूबर माह में आयोजित होगी.

टीम के साथ गए खेल पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतियोगिता में जिला की प्रियंका ने 40 किग्रा भार वर्ग, उर्वशी ने 52 किग्रा भार वर्ग में, शिवानी बौद्ध ने 63 किग्रा भार वर्ग में, अतिक्षा राणा ने 70 किग्रा से अधिक भार वर्ग और दिव्या ठाकुर ने 36 किग्रा से अधिक भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किए हैं.

वहीं, तनीषा भानू ने 36 किग्रा से कम भार वर्ग में, दिक्षा ठाकुर ने 48 किग्रा से कम भार वर्ग में, प्रियंका ने 63 किग्रा से कम भार वर्ग में और गौरव ने 72 किग्रा से कम भार वर्ग में सिल्वर पदक हासिल कर लोहा मनवाया है.

इसके साथ ही प्रियंका ने 48 किग्रा से कम भार वर्ग में, काव्यांश ने 30 किग्रा से कम भार वर्ग में, मन्नत सोहल ने 36 किग्रा से कम भार वर्ग में, पार्थवी ने 44 किग्रा से कम भार वर्ग में, ऋषभ देव व शिवांग पठानिया ने 50 किग्रा से कम भार वर्ग में और दुर्गेश दामिनी ने 70 किग्रा से अधिक भार वर्ग में कांस्य पदक जीता. खेल पदाधिकारियों ने कहा कि इन सभी युवा खिलाड़ियों ने कुल्लू जिले का नाम रोशन किया है.

ये भी पढ़ें- ITBP और सेना के जांबाजों ने पैदल और साइकिल से पार किए जोखिम भरे रास्ते, लोगों को दिया संदेश

Last Updated : Sep 13, 2019, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details