कुल्लू:चार गुना मुआवजा व विस्थापितों के पुनर्वास की मांग को लेकर अब फोरलेन संघर्ष समिति ने आंदोलन की राह अख्तियार कर ली (KULLU FOUR LANE SANGHARSH SAMITI) है. ढालपुर में फोरलेन संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने एक महारैली का आयोजन किया. तो वहीं डीसी कुल्लू के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार को ज्ञापन भी (FOUR LANE SANGHARSH SAMITI PROTEST) सौंपा.
बीते दिनों फोरलेन संघर्ष समिति द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें निर्णय लिया गया था कि अपनी मांगों को लेकर ढालपुर में महारैली आयोजित की (PROTEST AT DHALPUR GROUND) जाएगी. सोमवार को बजौरा से लेकर मनाली तक फोरलेन निर्माण कार्य से प्रभावित हुए लोगों ने प्रदर्शनी मैदान में धरने प्रदर्शन का आयोजन किया और महारैली के माध्यम से डीसी कार्यालय भी पहुंचे. जिला कुल्लू फोरलेन संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश सेन ने प्रभावितों को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार प्रदेश सरकार के द्वारा फोरलेन प्रभावितों को मात्र आश्वासन दिए जा रहे हैं.