हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू दशहरा की दूसरी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन, सुरेश वाडकर के गाने पर झूमे लोग - जेपी नड्डा कुल्लू दशहरा

कुल्लू दशहरा की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में देश के विभिन्न जगहों की झलक देखने को मिली है. इस कार्यक्रम में हिमाचल व अन्य राज्यों से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन किया.

कुल्लू दशहरा

By

Published : Oct 10, 2019, 3:28 PM IST

कुल्लू: कुल्लू दशहरा की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में देश के विभिन्न जगहों की झलक देखने को मिली है. इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की. वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने टोपी और शॉल पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया.

कुल्लू दशहरा

इस कार्यक्रम में हिमाचल व अन्य राज्यों से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन किया. इसके साथ ही मशहूर भारतीय पार्श्व गायक सुरेश वाडकर ने अपने गानों से आनंदमय किया. कार्यक्रम के स्टार कलाकार सुरेश वाडकर ने लोगों को नाचने पर मजबूर किया.

सुरेश वाडकर ने अपनी प्रस्तुति पर की बात

सुरेश वाडकर ने कहा कि यहां पर अपनी प्रस्तुति देकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. साथ ही ऐसा मौका मिलने को वे अपने खुशकिस्मती समझते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details