कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए 25 सितंबर से ढालपुर मैदान में प्लॅाट आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी. इससे पहले दशहरा के लिए ढालपुर के क्रिकेट मैदान में लगने वाले चार डोम की बोली टेंडर के जरिए 21 सितंबर को लगानी थी, लेकिन दशहरा उत्सव समिति को कोई भी बोलीदाता नहीं मिला.
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में डोम की नहीं लग पाई बोली, मेला समिति की बढ़ी चिंता - अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव न्यूज
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए 25 सितंबर से ढालपुर मैदान में प्लॅाट आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी.14 अक्टूबर तक चलने वाले कुल्लू दशहरा में चार डोम लगते हैं और इन्हीं डोम से दशहरा उत्सव समिति की सबसे अधिक कमाई होती है.
बताया जा रहा है कि डोम लगाने के लिए किसी ने भी टेंडर नहीं भरे थे. ऐसे में अब 30 सितंबर तक टेंडर आमंत्रित किए गए हैं. 25 सितंबर से ढालपुर में दो अक्टूबर को प्लांट का आबंटन किया जाएगा. प्लॉट आवंटन समिति के अध्यक्ष व एडीएम कुल्लू अक्षय सूद ने कहा कि अब 30 सितंबर तक डोम के लिए टेंडर की तारीख निर्धारित की गई है.
गौर रहे कि आठ से 14 अक्टूबर तक चलने वाले कुल्लू दशहरा में चार डोम लगते हैं और इन्हीं डोम से दशहरा उत्सव समिति की सबसे अधिक कमाई होती है. पिछले साल भी दशहरा उत्सव को चार डोम से करीब दो करोड़ की राशि इकट्ठा हुई थी. इस बार कोई भी खरीदार न मिलने से दशहरा उत्सव समिति की चिंता बढ़ गई हैं.