हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में 15 अगस्त तक चलाया जाएगा सफाई अभियान, DC ने बैठक कर अधिकारियों से की चर्चा - स्वयंसेवी संस्था

कुल्लू डीसी आशुतोष गर्ग स्वच्छ हिमाचल अभियान के बारे में अधिकारियों के साथ एक बैठक की. आशुतोष गर्ग ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में शहरी स्थानीय निकाय और अर्ध सरकारी में गैर सरकारी विभाग और स्वयंसेवी संस्था अभियान के दौरान अपने इलाके में कूड़े कचरे की सफाई सुनिश्चित करेंगे.

kullu meeting
kullu meeting

By

Published : Aug 6, 2021, 6:16 PM IST

कुल्लू: प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छ हिमाचल अभियान (Swachh Himachal Abhiyan) का जिला कुल्लू में प्रभावी कार्यान्वयन (Implementation) सुनिश्चित किया जा रहा है. कुल्लू डीसी आशुतोष गर्ग (Kullu DC Ashutosh Garg) ने 9 से 15 अगस्त तक चलने वाले स्वच्छ हिमाचल अभियान के बारे में अधिकारियों के साथ एक बैठक की. वहीं, बैठक में अभियान की कार्यनीति भी तैयार की गई.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में शहरी स्थानीय निकाय और अर्ध सरकारी में गैर सरकारी विभाग और स्वयंसेवी संस्था अभियान के दौरान अपने इलाके में कूड़े कचरे की सफाई सुनिश्चित करेंगे. जिला में नदी नालों, तालाबों की सफाई, जिला राजमार्गों की सफाई, विभाग के परिसर की सफाई भी की जाएगी. इसके अलावा एमसी शहरी क्षेत्रों में और विकास खंड अधिकारी ग्राम पंचायतों में हॉटस्पॉट को चिन्हित कर स्वच्छता गतिविधियों को प्रभावशाली ढंग से चलाएंगे और लोगों को भी स्वच्छता के बारे जागरूक किया जाएगा. सभी एसडीएम और बीडीओ भी पंचायत प्रतिनिधियों और अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर स्वच्छता गतिविधियों के संचालन के लिए बैठक करेंगे.

डीसी आशुतोष गर्ग ने बताया कि बीडीओ अपने इलाके के सभी एनजीओ की सहभागिता से इस अभियान को जारी रखेंगे और स्वच्छता अभियान के दौरान कोविड-19 के नियमों का भी पालन किया जाएगा. डीसी आशुतोष का कहना है कि स्वच्छता अभियान के दौरान बेहतर कार्य करने वाले विभागों, गैर सरकारी संस्थाओं और पंचायतों को 15 अगस्त के अवसर पर सम्मानित भी किया जाएगा. इसके अलावा एमसी द्वारा शहरी क्षेत्रों में डोर टू डोर कूड़ा कचरा एकत्र के साथ महीने के पहले दिन लोगों से ई वेस्ट भी लिया जाएगा.


वहीं, बैठक में विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि शहरी क्षेत्रों में कूड़े के एकत्रीकरण के लिए एमसी द्वारा और वन क्षेत्र में वन विभाग द्वारा एकत्रित कूड़ा कचरा के लिए लोक निर्माण विभाग की गाड़ी उपलब्ध करवाई जाएगी. डीसी कुल्लू ने आम जनता से भी आग्रह किया है कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें.

ये भी पढे़ं-मंडी नगर निगम में 4 मनोनीत पार्षदों ने ली शपथ, सभी ने विकास के संकल्प को दोहराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details