कुल्लू: प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छ हिमाचल अभियान (Swachh Himachal Abhiyan) का जिला कुल्लू में प्रभावी कार्यान्वयन (Implementation) सुनिश्चित किया जा रहा है. कुल्लू डीसी आशुतोष गर्ग (Kullu DC Ashutosh Garg) ने 9 से 15 अगस्त तक चलने वाले स्वच्छ हिमाचल अभियान के बारे में अधिकारियों के साथ एक बैठक की. वहीं, बैठक में अभियान की कार्यनीति भी तैयार की गई.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में शहरी स्थानीय निकाय और अर्ध सरकारी में गैर सरकारी विभाग और स्वयंसेवी संस्था अभियान के दौरान अपने इलाके में कूड़े कचरे की सफाई सुनिश्चित करेंगे. जिला में नदी नालों, तालाबों की सफाई, जिला राजमार्गों की सफाई, विभाग के परिसर की सफाई भी की जाएगी. इसके अलावा एमसी शहरी क्षेत्रों में और विकास खंड अधिकारी ग्राम पंचायतों में हॉटस्पॉट को चिन्हित कर स्वच्छता गतिविधियों को प्रभावशाली ढंग से चलाएंगे और लोगों को भी स्वच्छता के बारे जागरूक किया जाएगा. सभी एसडीएम और बीडीओ भी पंचायत प्रतिनिधियों और अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर स्वच्छता गतिविधियों के संचालन के लिए बैठक करेंगे.