कुल्लूः लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 144वें जन्मदिवस और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर कुल्लू जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम कर दोनों नेताओं को श्रद्धांजलि दी.
वहीं, इस मौके पर सेवादल ने जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे करीब 30 यूनिट रक्त एकत्र किया गया इस अवसर पर कांग्रेस विधायक सुन्दर ठाकुर और जिला भर के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और देश के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल देश सेवा के लिए हमेशा आगे रहे और दोनों ही कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां सरदार पटेल ने गृह मंत्री रहते हुए देश की तमाम बिखरी हुई रियासतों को एकजुट करके देश को मजबूत किया.
वहीं, इंदिरा गांधी ने आखिरी समय तक देशसेवा की और देश के लिए अपने प्राण भी न्योछावर कर दिए. इसी अवसर पर दोनों महापुरुषों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई और समस्त कांग्रेस जनों ने दोनों ही नेताओं की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित किए.
ये भी पढ़ें- सर्दियां शुरू होते ही शिमला में चोर गिरोह सक्रिय, वार्ड पार्षद ने की लोगों से ये अपील