हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

40 दिन से चल रहा कुल्लू कांग्रेस का प्रदर्शन खत्म, अब घर-घर जाकर चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियान - शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर

कुल्लू जिले के मुख्यालय ढालपुर में क्षेत्रीय अस्पताल (Kullu regional Hospital) के बाहर 40 दिन से चल रहे धरने प्रदर्शन को अब कांग्रेस ने खत्म कर दिया (Kullu Congress protest ends ) है. कांग्रेस ने अब निर्णय लिया है कि इस धरने प्रदर्शन को अब जन-जन तक पहुंचाया जाएगा और घर-घर जाकर कांग्रेस के द्वारा हस्ताक्षर अभियान शुरू (Kullu congress signature campaign) किया जाएगा. वहीं लोगों के हस्ताक्षरों को अब सरकार को नहीं, बल्कि राष्ट्रपति और राज्यपाल को भेजा जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

Kullu Congress protest ends
कुल्लू कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Jun 11, 2022, 10:23 AM IST

कुल्लू:कुल्लू जिले के मुख्यालय ढालपुर में क्षेत्रीय अस्पताल (Kullu regional Hospital) के बाहर 40 दिन से चल रहे धरने प्रदर्शन को अब कांग्रेस ने खत्म कर दिया (Kullu Congress protest ends ) है. कांग्रेस ने अब निर्णय लिया है कि इस धरने प्रदर्शन को अब जन-जन तक पहुंचाया जाएगा और घर-घर जाकर कांग्रेस के द्वारा हस्ताक्षर अभियान शुरू (Kullu congress signature campaign) किया जाएगा. वहीं लोगों के हस्ताक्षरों को अब सरकार को नहीं, बल्कि राष्ट्रपति और राज्यपाल को भेजा जाएगा. बता दें कि कुल्लू में ढालपुर क्षेत्रीय अस्पताल के बाहर विशेषज्ञ डॉक्टरों की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन अभी तक नए डॉक्टरों की नियुक्तियां नहीं की गई है.

प्रदेश सरकार के द्वारा पहले कुछ नियुक्तियां की गईं थी, लेकिन अभी भी शिशु रोग और रेडियोलॉजिस्ट के लिए लोगों को निजी अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. वहीं कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर ने भी प्रदेश सरकार पर जिला की अनदेखी का आरोप लगाया है. प्रदर्शन को समाप्त करते हुए विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि अब प्रदेश सरकार से कोई भी मांग नहीं रखी जाएगी और उन्हें आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता इस बात का जवाब देगी. उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन के दौरान करीब 50 हजार लोगों के हस्ताक्षर उनके पास मौजूद है. आने वाले समय में कुल्लू जिले के ग्रामीण इलाकों में भी अभियान चलाया जाएगा और जन-जन का समर्थन भी हासिल किया जाएगा.

उन्होंने पतली कूहल में निजी अस्पताल के लिए भूमि देने पर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर पर मिलीभगत के आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि देने के बाद भी फाउंडेशन के द्वारा कुछ सुविधाएं अस्पताल को दी जाती हैं, तो यह एक प्रकार का सौदा है और इसमें कई बड़े नेताओं के बीच मिलीभगत शामिल है. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार को निजी संस्थाओं का ही सहारा लेना है, तो वह किसी बड़े संस्था के सहारे के अपनी सरकार सौंप दें और वह संस्था ही पूरे प्रदेश में सभी कामों का संचालन करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details