कुल्लूः दिल्ली में चल रहे किसानों के समर्थन में अब कुल्लू कांग्रेस भी आगे आई है. कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ ढालपुर में जमकर नारेबाजी की. कुल्लू कांग्रेस ने 8 दिसंबर को होने वाली वार्ता में कृषि विधेयकों को निरस्त करने की भी मांग रखी है.
कुल्लू कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा ढालपुर में भी रैली निकाली गई और ढालपुर चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया. कृषि विधेयक के खिलाफ प्रदेश भर में जहां कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के द्वारा रोष रैली निकाली गई. वहीं, आनी, बंजार, मनाली में भी विधानसभा स्तर पर धरने प्रदर्शन किए गए.
किसानों के विनाश के कानून
कुल्लू के ढालपुर चौक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कुल्लू किसान कांग्रेस सेल के अध्यक्ष नवनीत सूद का कहना है कि केंद्र की सरकार किसानों की भलाई की जगह उनके विनाश का कानून ला रही है. कृषि विधेयकों में साफ-साफ लिखा गया है कि किसान अपनी मांगों को लेकर अदालत में नहीं जा सकते हैं. ऐसे में वह बड़े-बड़े उद्योगपतियों की मनमानी का शिकार होंगे जो कांग्रेस बिल्कुल भी सहन नहीं करेगी.