हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि, विधायक सुंदर सिंह भी रहे मौजूद

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर जिला कुल्लू में कई कार्यक्रमों ( bhimrao ambedkar birth anniversary) का आयोजन किया गया. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे.

By

Published : Apr 14, 2022, 1:52 PM IST

kullu congress organized paid tribute to bhimrao ambedkar on his birth anniversary
बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि

कुल्लू: भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर देशभर में कार्यक्रम का आयोजन (bhimrao ambedkar birth anniversary) किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू में भी विभिन्न संस्थाओं व राजनीतिक दलों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर (congress paid tribute to bhimrao ambedkar) को श्रद्धांजलि अर्पित की.

जिला मुख्यालय में कुल्लू कांग्रेस कमेटी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कुल्लू सदर से विधायक सुंदर ठाकुर (congress mla sunder thakur) विशेष रूप से मौजूद रहे. इस अवसर पर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि हमें बाबा साहेब के आदर्शों पर चलना चाहिए. बाबा साहेब (sunder thakur on bhimrao ambedkar) ने समाज में जो समानता व समरसता के लिए कार्य किया है वह उस समय के समाज बदलाव में एक क्रांतिकारी पहल थी.

कांग्रेस विधायक ने कहा कि छुआछूत जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए उन्होंने कार्य किया है और वे एक महान विद्वान थे. बाबा साहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार रहे हैं. सुंदर ठाकुर ने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर एक विचारधारा का नाम है, जिन्होंने अपना सारा जीवन दलित, पिछड़े और शोषित लोगों के उत्थान में लगा दिया. संविधान निर्माण के साथ-साथ भारतीयों में आधुनिक सोच की नींव भी डाली.

बता दें, भारत के संविधान निर्माता, चिंतक, समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के महू में 14 अप्रैल 1891 को हुआ था. भीमराव अंबेडकर को बाबा साहेब के नाम से भी जाना जाता है. वो भारतीय राजनीतिज्ञ, न्यायविद, अर्थशास्त्री थे. बाबा साहेब ने हिंदू जाति व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़ी और छुआछूत के खिलाफ भेदभाव का विरोध किया.

ये भी पढ़ें: Ambedkar Jayanti 2022: संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर को पूरा देश कर रहा नमन

ABOUT THE AUTHOR

...view details