कुल्लू: भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर देशभर में कार्यक्रम का आयोजन (bhimrao ambedkar birth anniversary) किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू में भी विभिन्न संस्थाओं व राजनीतिक दलों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर (congress paid tribute to bhimrao ambedkar) को श्रद्धांजलि अर्पित की.
जिला मुख्यालय में कुल्लू कांग्रेस कमेटी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कुल्लू सदर से विधायक सुंदर ठाकुर (congress mla sunder thakur) विशेष रूप से मौजूद रहे. इस अवसर पर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि हमें बाबा साहेब के आदर्शों पर चलना चाहिए. बाबा साहेब (sunder thakur on bhimrao ambedkar) ने समाज में जो समानता व समरसता के लिए कार्य किया है वह उस समय के समाज बदलाव में एक क्रांतिकारी पहल थी.