कुल्लूःनगर परिषद कुल्लू में वोट बनाने के मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 8 में रद्द किए गए वोटों को लेकर अब कांग्रेस पार्टी भी सामने आ गई है. वहीं, उन्होंने एसडीएम कुल्लू पर भी राजनीतिक दबाव में काम करने का आरोप लगाया है.
जिला कुल्लू कांग्रेस के महासचिव चुनेश्वर ठाकुर का कहना है कि नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 8 में जो वोट रद्द किए गए हैं. वह प्रक्रिया बिल्कुल भी सही नहीं है. उनका कहना है कि वोट बनाने के लिए जो भी दस्तावेज लगाए जाते हैं और जिन लोगों की ओर से उन्हें प्रमाणित किया जाता है. वह सब बिल्कुल सही थे और वही प्रक्रिया नगर परिषद कुल्लू के सभी वार्डों में अपनाई गई है, लेकिन नगर परिषद के वार्ड नंबर आठ में ही सिर्फ वोटों को रद्द किया गया जबकि बाकी अन्य वार्डों में इसी प्रक्रिया के साथ ही नए वोटर कार्ड रजिस्टर किए गए हैं.
चुनेश्वर ठाकुर ने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि एसडीएम कुल्लू भी राजनीतिक दबाव में आकर काम कर रहे हैं जो बिल्कुल भी सही नहीं है. चुनेश्वर ठाकुर का कहना है कि इस पूरी प्रक्रिया में नगर परिषद कुल्लू की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में है. उनका कहना है कि पुरानी वोटर लिस्ट में कई लोगों के हाउस नंबर अलग है और अब जो लिस्ट बनाई गई है. उसमें भी लोगों के घरों के नंबर बदले गए हैं. जो नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़ा करती है.