हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू कांग्रेस का आरोप, राजनीतिक दबाव में काम कर रहे SDM - कुल्लू वोट कटे

कुल्लू में कांग्रेस ने के वार्ड नंबर 8 में रद्द किए गए वोटों को लेकर प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. जिला कुल्लू कांग्रेस के महासचिव चुनेश्वर ठाकुर ने कहा कि एसडीएम कुल्लू राजनीतिक दबाव में आकर काम कर रहे हैं जो बिल्कुल भी सही नहीं है. उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया में नगर परिषद कुल्लू की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में है.

Kullu Congress Press Conference
Kullu Congress Press Conference

By

Published : Nov 12, 2020, 4:08 PM IST

कुल्लूःनगर परिषद कुल्लू में वोट बनाने के मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 8 में रद्द किए गए वोटों को लेकर अब कांग्रेस पार्टी भी सामने आ गई है. वहीं, उन्होंने एसडीएम कुल्लू पर भी राजनीतिक दबाव में काम करने का आरोप लगाया है.

जिला कुल्लू कांग्रेस के महासचिव चुनेश्वर ठाकुर का कहना है कि नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 8 में जो वोट रद्द किए गए हैं. वह प्रक्रिया बिल्कुल भी सही नहीं है. उनका कहना है कि वोट बनाने के लिए जो भी दस्तावेज लगाए जाते हैं और जिन लोगों की ओर से उन्हें प्रमाणित किया जाता है. वह सब बिल्कुल सही थे और वही प्रक्रिया नगर परिषद कुल्लू के सभी वार्डों में अपनाई गई है, लेकिन नगर परिषद के वार्ड नंबर आठ में ही सिर्फ वोटों को रद्द किया गया जबकि बाकी अन्य वार्डों में इसी प्रक्रिया के साथ ही नए वोटर कार्ड रजिस्टर किए गए हैं.

वीडियो.

चुनेश्वर ठाकुर ने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि एसडीएम कुल्लू भी राजनीतिक दबाव में आकर काम कर रहे हैं जो बिल्कुल भी सही नहीं है. चुनेश्वर ठाकुर का कहना है कि इस पूरी प्रक्रिया में नगर परिषद कुल्लू की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में है. उनका कहना है कि पुरानी वोटर लिस्ट में कई लोगों के हाउस नंबर अलग है और अब जो लिस्ट बनाई गई है. उसमें भी लोगों के घरों के नंबर बदले गए हैं. जो नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़ा करती है.

चुनेश्वर ठाकुर का कहना है कि अब दोबारा से वोटर कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी और एक बार फिर से सभी लोगों के वोटर कार्ड को बनाया जाएगा. ऐसे में अगर प्रशासन दोहरे मापदंड अपनाए तो मजबूरन उन्हें आगामी रणनीति के तहत कार्य करना होगा.

गौर रहे कि बीते दिनों नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 8 में 96 वोट को रद्द कर दिया गया था. वही, अब कांग्रेस पार्टी ने उस कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया है.

ये भी पढ़ें-कुल्लू में अक्टूबर माह में 17 बार दहके जंगल, लाखों रुपये की वन संपदा जलकर नष्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details