कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की जयंती कुल्लू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा जहां मरीजों में फल बांटकर मनाई गई. वहीं, कांग्रेस कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं के द्वारा श्रद्धांजलि प्रदान की गई. स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह भी प्रण लिया कि वह आने वाले समय में कांग्रेस को एकजुट रखेंगे और जिस तरह से प्रदेश के विकास में स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने अपनी अहम भूमिका निभाई है. उसी तरह से वे प्रदेश को प्रगति के पथ पर अग्रसर रखेंगे.
वीरवार को आयोजित इस कार्यक्रम में कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों को फल बांटे. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा पार्टी कार्यालय में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. विधायक सुंदर ठाकुर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने में स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की अहम भूमिका रही है. हिमाचल प्रदेश को विकसित बनाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. उम्र के अंतिम पड़ाव तक हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए कार्य करते रहे और उनसे प्रेरणा लेकर कई अन्य राज्यों में भी नेताओं ने हिमाचल मॉडल पर काम किया.