कांगड़ा/कुल्लू:कुल्लू के उद्यमियों, व्यापारियों, दस्तकारों, शिल्पकारों व पर्यटन व्यवसायियों के लिए ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में पहली बार 21 मार्च से 10 दिवसीय कुल्लू कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रदेश तथा देश के अन्य राज्यों के विभिन्न हस्तशिल्प उत्पादों के लगभग 100 स्टॉल स्थापित किए जाएंगे. इस सम्बंध में (Kullu Carnival in Dhalpur maidan) उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कुल्लू कार्निवाल के सफल आयोजन के लिए गठित की गई समिति से सम्बंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया.
उपायुक्त ने कहा कि कुल्लू कार्निवाल के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न प्रकार की 10 उप समितियों का गठन किया गया है जो परस्पर बेहतर तालमेल और कार्यकुशलता के साथ सौंपे गए उत्तरदायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करेंगी. इनमें फैशन शो, फूड स्टॉल एंड गेम्ज, स्वच्छता, पेयजल, विद्युत, प्लॉट नीलामी, आवासीय तथा ट्रांसपोर्टेशन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल, स्टेज मैनेजमैंट और फूड सुरक्षा उप समितियां शामिल हैं.
21 मार्च से शुरू होगा ढालपुर में कुल्लू कार्निवाल,
उन्होंने कहा कि मेले के दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यकमों का आयोजन अटल सदन में 22 मार्च से 28 मार्च तक किया जाएगा. ये कार्यक्रम प्रतिदिन शाम 7 बजे से शुरू होंगे. स्थानीय तथा प्रदेश के अन्य जिलों के कलाकार लोक नृत्य, थियेटर ग्रुप, लोक गायक, मेले के दौरान अपनी कला का जादू बिखेरेंगे. पहाड़ी कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रदेश भर से साहित्यकारों व कवियों को आमंत्रित किया जाएगा.
खेल प्रेमियों क मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा. फूड फेस्टिवल, झूले और अन्य खानपान के स्टॉल प्रदर्शनी ग्राउंड में स्थापित किए जाएंगे. सुरक्षा की दृष्टि से मेला क्षेत्र को दो सैक्टरों में बांटा जाएगा. जिसमें एसडीएम और तहसीलदार कुल्लू सैक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करेंगे. मेले के दौरान स्वच्छता, पेयजल, विद्युत और अन्य सौंपी गई जिम्मेदारियों को लेकर सम्बंधित उप समितियों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए. उपायुक्त ने मेला समिति के सदस्यों के साथ मेला ग्राउंड का निरीक्षण भी किया.
कांगड़ा:ग्रामीण विकास विभाग की ओर से धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में 21 मार्च से लेकर 30 मार्च तक सरस मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले के (Saras fair in Dharamshala) सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियां गठित कर दी गई हैं. यह जानकारी उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने मिनी सचिवालय के सभागार में सरस मेले के प्रबंधों की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी. उन्होंने कहा कि सरस मेले में देश के विभिन्न राज्यों के स्वयं सहायता समूह अपने-अपने उत्पादों के साथ शामिल होंगे. जिसमें मुख्य तौर पर स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार बंबू आर्ट, बंगाली साड़ी, चितकारी सूट, पेंटिंग, कारपेट, बच्चों के खिलौने और विभिन्न प्रदेशों के उत्कृष्ट हैंडीक्राफ्ट को प्रदर्शित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि हिमाचल के विभिन्न जिलों के स्वयं सहायता समूह भी सरस मेले में भाग लेंगे. एक सौ के करीब स्टॉल लगाए जाएंगे इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि सरस मेला स्थल पर बेहतरीन फूड कोर्ट भी स्थापित किया जाएगा ताकि मेले में आए लोग स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चख सकें. उन्होंने कहा कि सरस मेला स्थल पर बच्चों के मनोरंजन के लिए मैजिक शो, झूले इत्यादि लगाने की व्यवस्था भी की जाएगी. निपुण जिंदल ने कहा कि सरस मेले में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी भी दी जाएगी. इसमें आयुष विभाग, कृषि, उद्यान विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित जानकारियां भी लोगों के साथ साझा की जाएगी.
उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर और एकीकृत चिकित्सा जांच शिविर भी लगाया जाएगा. इसके साथ ही पोषाहार को लेकर आवश्यक जानकारियां भी लोगों को दी जाएंगी. निपुण जिंदल ने कहा कि सरस मेले में लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे ताकि लोक संस्कृति के बारे में भी जानकारी साझा की जा सके. उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों के रहने और ठहरने की उचित व्यवस्था के लिए भी कमेटियां गठित कर दी गई हैं.
इसके साथ ही पठानकोट, बस स्टेंड धर्मशाला और डीआरडीए के कार्यालय में हेल्प डेस्क भी स्थापित किए जाएंगे ताकि प्रतिभागियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि सरस मेले के दौरान पार्किंग, स्वच्छता तथा विद्युत की उचित व्यवस्था करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं. इससे पहले एडीसी राहुल कुमार ने सरस मेले के आयोजन की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा सहित एसडीएम शिल्पी बेक्टा, परियोजना अधिकारी डीआरडीए सोनू गोयल और विकास खंड अधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें :सदन में गूंजा गिरिपार को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने का मुद्दा, हर्षवर्धन ने केंद्र से मामला उठाने की कि मांग