कुल्लू: मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद एवं हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) ने बुधवार को कुल्लू जिला की सैंज घाटी में हुए बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मिल कर उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों को निजी तौर से नगद राहत राशि भी प्रदान की. वहीं, उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना भगवान से करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में वह और कांग्रेस उनके साथ खड़ी है और कांग्रेस प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देगी.
इससे पूर्व प्रतिभा सिंह ने बस हादसे की जगह का निरीक्षण करते हुए सड़क की खस्ता हालत पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि बरसात के कारण सड़कों के डंगों की ओर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और सैंज घाटी में जल विद्युत परियोजना अधिकारियों से इस क्षेत्र में सड़कों के रखरखाव ओर समय समय पर सुधार की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां सुरक्षा के विशेष उपाय किये जाने चाहिए और इस कार्य मे परियोजना अधिकारियों से भी सहयोग करने को कहा.
प्रतिभा सिंह ने विद्युत परियोजना अधिकारियों से इस क्षेत्र में त्वरित आपदा बल के गठन करने को भी कहा जिससे भविष्य में ऐसी किसी भी आपदा या दुर्घटना में राहत कार्यों में कोई विलंब न हो.
इसके साथ ही उन्होंने एनएचपीसी और पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि यह दुख का विषय है कि जिन लोगों ने अपनी जमीन इन प्रोजेक्ट्स को बनाने के लिए दी जब उन्हें आपदा के समय जरूरत पड़ी, तो समय पर उन्हें कोई सहायता उपलब्ध नहीं हुई.