कुल्लूः हिमाचल में कुछ महीनों बाद पंचायती राज चुनाव होने वाले हैं. चुनाव की तैयारियों के लिए राजनीतिक पार्टियों में भी बैठकों का दौर शुरू हो गया है. वहीं, पंचायती राज चुनाव में अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए अभी से ही रणनीति भी तैयार की जा रही है.
चुनाव की तैयारियों को लेकर ढालपुर में कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्ण चंद ठाकुर ने की. वहीं, विधायक सुंदर सिंह ठाकुर भी इस बैठक में विशेष रूप से मौजूद रहे. बैठक में जहां कोरोना काल के दौरान कांग्रेस पार्टी के किए गए कामों पर चर्चा की गई.
वहीं, आगामी दिनों में बूथ स्तर पर भी बैठकें करने का निर्णय लिया गया. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष पूर्ण ठाकुर ने कहा कि जल्द ही ब्लॉक कमेटी बूथ स्तर पर बैठक आयोजित करेगी और पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति तैयार की जाएगी.
अब ब्लॉक कांग्रेस व जिला कांग्रेस के कुछ पदाधिकारी संगठन को मजबूत करने को लेकर 5 अगस्त को बैठक आयोजित करेंगे. ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक 10 जुलाई को ही आयोजित की जाएगी. बैठक में उपस्थित विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि पंचायत चुनावों में जीत को सुनिश्चित करने के लिए बैठकों में रणनीति बनाई जाएगी, वहीं, इसके लिए एक विशेष कमेटी का भी गठन किया जाएगा. प्रत्याशियों को टिकट देने की पैरवी भी कमेटी करेगी. कमेटी की अनुशंसा पर ही मजबूत प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने का मौका दिया जाएगा.