हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू भाजपा युवा मोर्चा की बैठक, युवाओं को संगठन से जोड़ने का किया आह्वान - kullu news

कुल्लू भाजपा युवा मोर्चा की बैठक हुई. बैठक में आने वाले 3 वर्षों में युवा मोर्चा को संगठनात्मक रूप से मजबूत बनाने के बारे में चर्चा की गई. वहीं, मंडल स्तर पर भी अधिक से अधिक युवा कार्यकर्ताओं को जोड़ने का आह्वान किया गया.

Kullu BJYM meeting
कुल्लू भाजपा युवा मोर्चा बैठक

By

Published : Mar 10, 2020, 6:21 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर क्षेत्र परिधि गृह में जिला कुल्लू भाजपा युवा मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित ठाकुर ने की.

वहीं, जिला कुल्लू के चारों मंडलों के पदाधिकारी भी बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे. बैठक में आने वाले 3 वर्षों में युवा मोर्चा को संगठनात्मक रूप से मजबूत बनाने के बारे में चर्चा की गई. वहीं, मंडल स्तर पर भी अधिक से अधिक युवा कार्यकर्ताओं को जोड़ने का आह्वान किया गया.

वीडियो रिपोर्ट

बैठक में राष्ट्रीय युवा मोर्चा से मिले निर्देशों के बारे में भी युवा कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया गया. उन्होंने कहा कि किसी युवा को साथ जोड़े या ना जोड़े लेकिन पुराना कोई भी युवा साथी मोर्चा छोड़कर नहीं जाना चाहिए. बैठक में युवाओं को संबोधित करते हुए अमित ठाकुर ने कहा कि जिला स्तर के कार्यकर्ता भी मंडल स्तर पर बैठक करते रहे. युवा कार्यकर्ताओं के घर जाकर भी उनके साथ समय बिताएं जिससे युवा अधिक से अधिक मोर्चा से जुड़ सकें.

अमित ठाकुर ने युवाओं से आग्रह किया कि वे आने वाले दिनों में ग्रामीण स्तर पर युवाओं के साथ बैठकर करें और उन्हें युवा मोर्चा के साथ जोड़ें. गौर रहे कि हाल ही में प्रदेश युवा मोर्चा में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है और ऐसे में अब सभी पदाधिकारी जगह जगह जाकर युवा मोर्चा की बैठक लेकर मोर्चा को मजबूत बनाने के बारे में रणनीति तैयार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:सीएम ने प्रदेशवासियों को होली की दी बधाई, कोरोना को लेकर गंभीर सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details