कुल्लू: दिल्ली में सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति के अनावरण पर कुल्लू जिला मुख्यालय ढालपुर में भाजपा युवा मोर्चा (Kullu BJP Yuva Morcha) ने शुक्रवार को केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया. इस दौरान युवा मोर्चा ने हस्ताक्षर अभियान (signature campaign in Kullu) भी जरिए केंद्र सरकार का आभार जताया. इस कार्यक्रम में जिला कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष भीम सेन शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के संग उन्होंने केंद्र सरकार व नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सम्मान में नारेबाजी भी की.
भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने कहा कि आजादी के इतने सालों के बाद पहली बार नेता जी को आज सच में सम्मान हासिल हुआ है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी टीम के द्वारा यह कार्य किया गया है. इससे पहले किसी भी सरकार ने नेताजी के आजादी में योगदान को बिल्कुल याद नहीं किया और उन्हें आज तक उपेक्षित रखा गया. ऐसे में केंद्र सरकार के द्वारा दिल्ली में जो प्रतिमा स्थापित की गई है, वह सराहनीय कार्य है.